Type Of Petrol : आज के समय में मार्केट में मौजूद अलग-अलग कंपनियों की गाड़ियों को चलाने के लिए पेट्रोल, डीजल और सीएनजी का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, पेट्रोल कितने तरह का होता है और आपकी गाड़ी के लिए कौन सा पेट्रोल अच्छा पड़ता है.
अगर नहीं तो आज हम इस आर्टिकल में पेट्रोल के प्रकार को समझेंगे और यह भी जानेंगे कि कौन सा पेट्रोल की गाड़ी के लिए बेहतर होता है? दरअसल, किसी भी पेट्रोल की गुणवत्ता उसकी ऑक्टेन रेटिंग और उसकी एडिटिव्स पर तय किया जाता है. जहां से यह जानकारी पता चलती है की कौन सा पेट्रोल सही है आपकी गाड़ी के लिए ….
Regular Petrol (87 Octane)
सबसे पहले पेट्रोल रेगुलर पेट्रोल होता है जो छोटी और मिड साइज गाड़ियों को चलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसीलिए यह सबसे सस्ता और सामान्य पेट्रोल माना जाता है क्योंकि इसका कीमत भी काम होता है और यह सामान्य गाड़ियों में आसानी से इस्तेमाल किया जाता है, जबकि अगर आपकी गाड़ी की इंजन हाई पावर का है तो यह पेट्रोल उसके लिए घातक बन सकता है.
Premium Petrol (91 Octane)
इस पेट्रोल का इस्तेमाल हाई परफॉर्मेंस वाले इंजन वाली गाड़ियों में इस्तेमाल किया जाता है जिसका कीमत अधिक होता है. लेकिन अगर आपकी गाड़ी स्पोर्ट्स और लग्जरी नहीं है तो यह आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं यह सामान्य पेट्रोल के मुकाबले महंगा मिलता है.
Ethanol-Blended Petrol (E10, E15, E85)
इस पेट्रोल को आने वाली भविष्य में कारों के लिए बनाया गया है जो सामान्य और प्रीमियम पेट्रोल के मुकाबले थोड़ा कम जरूर होगा, लेकिन यह इको फ्रेंडली होगा और प्रदूषण के बचाव के लिए काफी सुरक्षित होगा. सबसे जरूरी बात है कि इस ईंधन का इस्तेमाल पुरानी गाड़ियों में नहीं किया जा सकेगा.
कौन सा पेट्रोल करें गाड़ी में इस्तेमाल
दरअसल, जब कभी भी आप शोरूम से गाड़ी खरीदने जाए तो वहां पर मौजूद एक्सपर्ट से इस बारे में बात कर जानकारी जरूर लें कि कौन से पेट्रोल का इस्तेमाल आपको अपनी गाड़ी में करना चाहिए ताकि गाड़ी का इंजन और उसका माइलेज बरकरार रहे. जब आपको इस बारे में जानकारी मिल जाए तो आप अपनी गाड़ी में जरूरत के हिसाब से ही पेट्रोल का इस्तेमाल करें ताकि आपकी गाड़ी का इंजन और उसका माइलेज वैसा का वैसा ही बना रहे.