Mahindra XUV7X0 Vs XUV 700: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप अपनी कई मॉडल को लेकर लोगों के बीच काफी पसंद की जा रही है। खासकर XUV मॉडल में महिंद्रा xuv700 ने अपना परचम लहराया है और अब आने वाले 5 जनवरी 2026 को मार्केट में xuv का फेसलिफ्ट वर्जन Mahindra XUV 7X0 facelift दस्तक देने को तैयार अगर है। अगर आप एक 7 सीटर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आइए जानें इन दोनों XUV में क्या कुछ खास अंतर है।
क्या बदला गया इस XUV में?
इंटीरियर में बदलवा:- अपकमिंग XUV facelift के इंटीरियर में मिलने वाले बदलाव की बात करें तो, ट्रिपल स्क्रीन लेआउट, ड्यूल टोन इंटीरियर थीम, एम्बिएंट लाइटिंग, नया स्टीयरिंग व्हील, रियर विंडो सन ब्लाइंड्स, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक बॉस मोड, बाहर के नजारों का लुत्फ उठाने के लिए पैनोरमिक सनरूफ, पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे.
एक्सटीरियर में बदलाव:- नए फ्रंट ग्रील, नया एलॉय व्हील्स, रेडिसाइड बंपर, रियर डिजाइन, अपडेट टेल लैंप्स, नए तरीके से कलर की गई फ्रेस एक्सटीरियर लुक के साथ देखने को मिल सकता है।
कंफर्ट और इंटरटेनमेंट से भरपूर
वहीं इसमें कंफर्ट को लेकर हाइट एडजेस्टेबल ड्राइव शीट, ऑटोमेटिक हैडलाइंस, क्रूज कंट्रोल, रियर विंडो सुन ब्लाइंड्स, पावर्ड फ्रंट सीट्स और इसमें बैठने वाले लोगों के एंटरटेन को ध्यान में रखते हुए 2×10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वायर्ड एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सिस्टम दिया गया है।