Honda लॉन्च कर दी 125cc वाली नई Shine , कीमत रखी सिर्फ इतनी..

अगर आप एक नई बाइक लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है। Honda की इस बाइक का माइलेज काफी अच्छा है और यह काफी अच्छी और शानदार बॉडी के साथ आती है। Honda Shine के फीचर्स भी काफी अच्छे हैं और यह कम बजट में काफी अच्छा Option है। अगर आप यह बाइक अपने घर लाना चाहते हैं तो आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में।

Honda Shine के फीचर्स

Shine के फीचर्स

Shine में एसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट,  ESP Technology, DC हेडलैंप, Side स्टैंडर्ड इंजन कट ऑफ, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम एंड पासिंग Switch, CBS के साथ इक्वलाइज़र, Bold फ्रंट वाइज़र, New Arrow टाइप फ्यूल कैप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Shine के फीचर्स

ये भी पढ़े | 65 से भी ज्यादा Safety फीचर्स है Hyundai की इस कार में, जाने- कीमत और फीचर्स

Honda Shine की पावर और माइलेज 

Shine की पावर और माइलेज 

Shine के इंजन की पावर 10.74 पीएस है और यह 11 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 55 Km/ Litre है। 

Honda Shine की कीमत और इंजन

Shine की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs. 87,748 – 92,348  (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 123.94 CC है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now