125cc सेगमेंट में Bajaj Pulsar या Honda Shine 125 दोनों में कौन है बेहतर, जानें- डिटेल..

Honda Shine 125 Vs Bajaj Pulsar 125 : भारती बाइक बाजार में 125cc सेगमेंट वाली बाइक्स को खासकर पसंद किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक बेहतर रेंज वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं.

जिसमें 125cc सेगमेंट वाली बाइक को भी देखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए दो ऐसे बाइक लेकर आए हैं, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और इनका कीमत भी काम है, हम जिन बाइक्स की बात कर रहे हैं वह होंडा शाइन 125 Honda Shine 125 और बजाज पल्सर 125 Bajaj Pulsar 125 है. आइए इनके बारे में और डिटेल से समझते हैं.

इंजन पर डालें नजर

वहीं अगर इन दोनों बाइक्स के इंजन की बात करें तो होंडा शाइन 125 को कंपनी ने 123.94 सीसी इंजन से जुड़ा है जो 7.2 किलो वाट का पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इस बाइक में 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है.

वहीं बजाज पल्सर 125 में कंपनी ने 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक ट्विन स्पार्क इंजन दिया है, जो 8.68 किलो वाट का पावर और 10.5 एमएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फीचर्स की बात करें

इंजन के अलावा अगर हम इसके फीचर्स पर नजर डाले तो होंडा शाइन 125 में कंपनी ने साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और साइलेंट स्टार्ट के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर और CBS, ESS जैसे खास फीचर्स दिए हैं. वहीं बजाज पल्सर 125 में कंपनी ने टेलीस्कोपिक और रियर में ट्विन गैस शॉक सस्पेंशन दिया है कंफर्ट के लिए शानदार सीट और कई सारी बेहद खास फीचर दिए हैं.

कीमत में कौन है बेस्ट?

अगर इन दोनों बाइक्स के कीमत की बात करें तो कंपनी में होंडा शाइन को मार्केट में 79,800 रुपए एक्स शोरूम से लेकर 83 हजार रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ उतारा है. लेकिन बजाज पल्सर 125 को कंपनी ने 90,771 रुपए एक्स शोरूम की कीमत से लेकर 95,000 रुपए एक्स शोरूम शोरूम की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है.