Honda Hornet 2.0 : अगर आप अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं और आपका बजट कम है तो आप होंडा हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0) बाइक को देख सकते हैं. इस बाइक को आप प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 58km तक चला सकते हैं.
तो इसके लिए आपको 1.40 लाख रुपए एक्स शोरूम तक खर्च करना पड़ रहा है लेकिन आपके पास बजट इश्यू है तो भी इसे आप केवल 4,765 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीदकर घर ला सकते हैं. इसके बारे में और डिटेल बाइक देखो की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
Honda Hornet 2.0 Price
होंडा हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0) की शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 1.40 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है.
मिलते हैं इतने कलर ऑप्शन
यह मोटरसाइकिल चार कलर ऑप्शंस- मैट एक्सिस ग्रे मेटेलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटेलिक, मैट संगरिया रेड मेटेलिक और पर्ल इगनियस ब्लैक में उपलब्ध है. जिनमें से आप अपनी पसंद अनुसार चुन सकते हैं.
इंजन भी है तगड़ा
Honda की ये बाइक 184.4cc 4-स्ट्रोक Si इंजन दिया गया है जो 17.2 पीएस की पावर और 16.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मल्टीप्लेट वेट क्लच लगा है.
देखें सस्पेंशन व ब्रेक्स
इसमें आगे की तरफ अपसाइड डाउन (USD) फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं. वहीं ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 276 मिलीमीटर (1 चैनल एबीएस) और 220 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.
फीचर भी बेस्ट
Honda की इस स्ट्रीट बाइक में फुल डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर, एलईडी हेडलाइट, स्पोर्टी स्प्लिट सीटें, 1 चैनल फ्रंट एबीएस, इंजन स्टॉप स्विच, ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक, आदि फीचर्स दिए गए हैं.