मात्र ₹18,121 की आसान किस्तों में आज ही खरीदें Honda Elivate, यहां जानें- Details..

Honda Elivate Finance : भारत में जिन लोगों को SUV पसंद है उनके लिए Honda की तरफ से 2023 में Elivate को लॉन्च किया गया था। अगर आप भी इस SUV को खरीदना चाहते है तो बस 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर इस गाड़ी को घर ला सकते है। इसके लिए आपको हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी, इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे है।

कितनी है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honda Elivate की एक्स शोरूम प्राइस 11.69 लाख रुपये है और इसमें अन्य सारे टैक्स और खर्च मिलाने के बाद इसकी ऑन रोड़ प्राइस 13.37 लाख रुपये के करीब हो जाती है।

कितनी देनी होगी EMI

अगर आप Honda Elivate के बेस वेरिएन्ट को खरीदते है और 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको 8.7 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से अगले 7 साल के लिए हर महीने 18,121 रुपये की EMI देनी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कितनी महंगी पड़ेगी SUV

अगर आप 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देने के बाद 7 साल तक हर महीने 18,121 रुपये की EMI देते है तो इस पर आपके करीब 3.85 लाख रुपये ब्याज के लगेंगे। इस तरह एक्स शोरूम प्राइस, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर इसकी कीमत करीब 17.22 लाख रुपये हो जाएगी।