अगर आप कोई Honda की कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है। होंडा की यह Car दमदार माइलेज और एडवांस्ड फीचर्स के साथ लेस है और इसमें Automatic/ Manuel 2 ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है। इस खबर में हम होंडा सिटी कार के कीमत, फीचर्स, माइलेज, डिजाइन और पावर के बारे में जानेंगे।
Honda City में होंगे ये बदलाव
होंडा City कार में कुछ बदलाव हो सकते हैं जैसे कंपनी के मुताबिक Wiper और Front Grill नए प्रकार के देखने को मिल सकते हैं और हेडलाइट में बदलाव की सम्भाबना काफी काम है और फ्रंट वाइपर भी नए प्रकार के देखने को मिल सकते हैं।
होंडा City के फीचर्स
होंडा City कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-inch Touchscreen Display, Rain-Sensing Wipers, Wireless-Charging, Sunroof और Ambient लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। होंडा Motors ने इसे 4 वेरिएंट्सः SV, V, VX और ZX Plus में पेश किया है।
यह भी पढ़े | Mahindra Thar पर धांसू ऑफर! मिल रही 1.25 लाख की भारी छूट, देखें- ऑफर…..
होंडा City की पावर और माइलेज
होंडा City की माइलेज की बात करें तो यह दमदार माइलेज के साथ आती है और इसका माइलेज 19-22 km/litre है और इसके इंजन की पावर 119.35 बीएचपी है और यह 145 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
Honda City की कीमत
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 11.97 लाख रुपये से 16.19 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है।
Comments are closed.