65Km माइलेज के साथ मौजूद है Honda की ये शानदार बाइक! मात्र ₹8,809 में…

Honda CD 110 Dream : देश में हर रोज 33 करोड़ से अधिक दो पहिया वाहन सड़कों पर दौड़ते हैं ऐसे में अगर आपके पास अभी तक कोई दो पहिया वाहन नहीं है या फिर आप नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं.

लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है की कौन सी कंपनी की बाइक खरीदें जो कम कीमत में बेहतर प्रदर्शन करें तो ऐसे में Honda Motors की Honda CD 110 Dream एक बेस्ट ऑप्शन है. आइए इस बाइक के बारे में और डिटेल से समझते हैं.

इंजन और माइलेज

Honda की इस बाइक में 109.51cc 4-स्ट्रोक एसआई इंजन जोड़ा गया है जो 8.79PS की पावर और 9.30NM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है. वहीं अगर माइलेज की बात करें तो ये बाइक प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 65km का माइलेज देती है.

फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें iSP टेक्नोलॉजी, इंटीग्रेटेड हैडलैंप बीम एंड पासिंग स्विच, SCG के साथ साइलेंट स्टार्ट, ट्यूबलैस टायर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, स्टाइलिश न्यू डेकल्स, डीसी हेडलैंप, मफलर कवर, सिल्वर अलॉय व्हील्स, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, CBS के साथ इक्वलाइज़र जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

मुकाबला

इस बाइक का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद Hero HF Deluxe, TVS Sports, Bajaj CT 110 जैसी बाईकों से देखा जा रहा है.

कीमत और डाउन पेमेंट

इन सबके अलावा अगर होंडा सीडी 110 ड्रीम की कीमत पर नजर डालें तो ये बाइक 73,400 रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे 8,809 रुपए की डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं. लेकिन इसके बाद आपको 36 महीनो के लिए 9.7% की दर से हर महीने 2,541 रुपये ईएमआई के रूप में जमा करना होगा.