Honda CB 125 Hornet: स्पोर्टी लुक और बेहतर माइलेज के साथ कंफर्ट के बीच होंडा मोटर की होंडा सिबी 125 हॉर्नेट अपनी जगह बना लिया है। अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन और क्लासिक लुक वाली बाइक 125cc सेगमेंट में खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस बाइक को देख सकते हैं।
Honda CB 125 Hornet Engine
होंडा सिबी 125 हॉर्नेट (Honda CB 125 Hornet) में 3.94 cc, 4‑स्ट्रोक, एयर‑कूल्ड इंजन दिया गया है जो 11 PS की पावर और 11.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता हैं। इसके अलावा यह बाइक 5‑स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है जो 0‑60 km/h लगभग 5.4 सेकंड में पकड़ लेती हैं।
Honda CB 125 Hornet Mileage
वहीं बाइक खरीदने समय सबसे लोगों की नजर उसके माइलेज रहती है तो इस बाइक का रेंज भी ARAI द्वारा किए गए दावे के मुताबिक 48km तक है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने पर इस रेंज में उतार चढ़ाव आ सकता हैं।
Honda CB 125 Hornet Features
इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें, मसलर फ्यूज़ टैंक, बेहतर विलिजबिल्टी के लिए सभी LED लाइट्स, शार्प LED हेडलाइट, स्प्लिट‑टेल लाइट और 4.2‑इंच TFT कंसोल के अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न‑बाय‑टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट, म्यूज़िक कंट्रोल और फोन चार्ज करने के लिए USB‑C चार्जिंग पोर्ट के साथ गोल्डन‑कॉलेरेड USD फॉर्क और 17‑इंच एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर भी दिया गया है।
Honda CB 125 Hornet ब्रेकिंग व सस्पेंशन
होंडा सिबी 125 हॉर्नेट (Honda CB 125 Hornet) बाइक के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम, सिंगल‑चैनल ABS दिया गया है, जबकि अपसाइड‑डाउन फ्रंट फॉर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन जोड़ दिया गया है ताकि आसानी से आरामदायक सफर तय कर सके।
Honda CB 125 Hornet Price
वहीं इस क्लासिक लुक वाली CB 125 Hornet की एक्स‑शोरूम कीमत 1,03,582 रुपए (बेस मॉडल) से शुरू हो जाती है। जबकि इसके अलावा इसमें RTO और इंसुरेंस अलग से जोड़े जाते हैं।