Ola की करने ‘खाट खड़ी’, आ गया नया EV Scooter; एक बार फुल चार्ज होने पर चलेगा 150 Km

Honda Activa EV launch date confirm : बाजार में स्कूटर का मतलब है Honda Activa. अब कंपनी अपने चाहने वालों के लिए नया EV Scooter लेकर आई है। हाल ही में कंपनी ने इससे दिसंबर 2024 तक पर्दा उठाने की बात साफ की है। अनुमान है कि मार्च 2025 तक इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। अगले हफ्ते इसका सड़क पर ट्रायल शुरू होगा।

Honda Activa EV में पेट्रोल से क्या मिलेगा अलग?

ये न्यू जनरेशन Electric Scooter होगा, जिसे फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। स्कूटर में हाई स्पीड के साथ अलग-अलग दो बैटरी पैक मिलेंगे, जिसमें सिंगल चार्ज पर 100 और 150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। स्कूटर की सीट सिंगल पीस में दी गई है, जिससे लॉन्ग रूट पर राइडर को ज्यादा थकान नहीं होगी। कंपनी का दावा है कि ये पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले आधे खर्च पर चलेगा।

Honda Activa EV की कीमत

फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये स्कूटर शुरुआती कीमत 1 लाख से 1.20 लाख एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा सकता है। इस स्कूटर में हैवी सस्पेंशन के साथ डिस्क ब्रेक मिलेंगे, जो स्मूथ राइड देंगे। ये स्कूटर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें यंगस्टर्स के लिए अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे।

Honda Activa EV VS Ola S1 Air

Honda Activa EV में 12 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे, इसमें स्टाइलिश एलईडी लाइट और रियर पर डिजाइनर टेललाइट दी गई है, जो इसे बाजार में पहले से मौजूद स्कूटरों से अलग बनाती है। लंबी दूरी के सफर के लिए इसमें ज्यादा लेग स्पेस और सिंपल हैंडलबार दिया गया है। उधर्, Ola S1 Air की बात करें तो ये स्कूटर 1.30 लाख रुपये ऑन रोड पर आ रहा है। इसमें सिंगल चार्ज पर 151 km तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है। सड़क पर इसकी टॉप स्पीड 90 kmph की है। इतना ही नहीं ये सामान्य चार्जर से महज 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इस दमदार स्कूटर में 2.7 kW की बैटरी है और इसकी सीट हाइट 805 mm की है, जिससे कोई भी इसे आसानी से चला सकता है।