Honda Activa 6G : मात्र ₹22,000 में घर ले जाएं होंडा एक्टिवा ! जानें- क्या है ऑफर….

Honda Activa 6G : जब भी आप मार्केट या फिर कहीं घूमने के लिए जा रहे होंगे तो आपको कहीं ना कहीं सड़क पर होंडा की टू-व्हीलर मिल ही जाएगी. अब आप लोग सो रहे होंगे ऐसा क्यों? तो आपको बता दें कि भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में अभी भी होंडा का दबदबा है. खासकर, होंडा की एक्टिवा स्कूटर भारतीयों की पहली पसंद बनी है.

ऐसे में अगर आप भी होंडा की लेटेस्ट अपडेट मॉडल एक्टिवा 6G खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को आप पूरी तरीके से पढ़ लीजिए. क्योंकि यहां आपको हौंडा एक्टिवा 6G की ईएमआई फाइनेंस प्लान और कीमत से लेकर माइलेज तक की सभी जानकारी देंगे.

अगर आपके बैंक अकाउंट में केवल ₹22,000 भी है तो आप होंडा की लेटेस्ट मॉडल एक्टिवा 6G को शो-रूम से डायरेक्ट घर ला सकते हैं. अगर आप शो-रूम जाकर ₹22,000 डाउन पेमेंट करते हैं तो 9.7% की वार्षिक ब्याज दर से 36 महीना यानी 3 सालों के लिए ₹2,602 की मंथली EMI देनी होगी.

Honda Activa 6G

SpecificationDetails
Engine109.51 cc
Power7.84 PS
Torque8.90 Nm
Mileage59.5 kmpl
Top Speed85 kmph
Kerb Weight106 kg
BrakesDrum
Fuel Capacity5.3 L
Ex-showroom PriceRs. 76,684 – 82,684
Top FeaturesEngine Combi Brake System, Boot Light, Seat Opening Switch, External Fuel Filling, Shutter Lock, Speedometer Analogue, Odometer Analogue, Tripmeter Analogue, Fuel Gauge