महज 2,733 का कर लें इंतज़ाम और घर लाएं Honda Activa 125, जानें- क्या है ऑफर!

Honda Activa 125 EMI Plan : भारतीय बाइक बाजार में होंडा मोटर्स की बाइक और स्कूटर काफी पसंद की जाती हैं. लेकिन इन दिनों मार्केट में Honda Activa 125 का दबदबा बना हुआ है, लोग इस स्कूटर को खास कर इस लिए पसंद कर क्योंकि ये स्कूटर कम ईधन खपत में अधिक माइलेज ऑफर करता है और आज के समय में लोगों को एक ऐसी बाइक या स्कूटर की तलाश है.

तो अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहें हैं लेकिन आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसे केवल Rs. 2,733 की आसान सी किस्त में घर ला सकते हैं. आइये इस पलान्न के बारे में और डिटेल कसे जान लेते हैं…

Honda Activa 125 के इंजन

Honda Activa 125 स्कूटर में 125 CC का फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक Si इंजन जोड़ा गया है जो 8.29 पीएस की पॉवर और 10.3 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया हुआ है.

Honda Activa 125 के फीचर्स

वहीं अगर होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन, सिग्नेचर एलईडी पोज़िशन लैंप, ओपन ग्लवबॉक्स, मल्टी फंक्शन स्विच यूनिट, स्मार्ट स्टार्ट, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट फाइंड, ईएसपी, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

कीमत और EMI प्लान

Honda Activa 125 स्कूटर की कीमत 78,920 रुपये से शुरू होती है और 88,093 रुपये एक्स-शोरूम तक तय की गई है. लेकिन अगर आपका बजट नहीं है तो आप 36 महीनो के लिए 9.7% की दर से 2,733 रुपये प्रति महिना EMI जमा करना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कलर ऑप्शन

वहीं, ये स्कूटर 5 कलर ऑप्शंस पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, पर्ल प्रिशियस व्हाइट, हैवी ग्रे मेटेलिक, सेलेन सिल्वर मेटेलिक, मिडनाइट ब्लू मेटेलिक और रेबेल रेड मेटेलिक शामिल है.