Hero Xtreme 125R बाइक एक स्पोर्टी प्रीमियम लुक और बेहतर रेंज के दावे को लेकर मार्केट में लॉन्च की गई है. इस बाइक की कीमत 95,287 रुपये से लेकर 99,999 रुपये एक्स-शोरूम तक है. ये मोटरसाइकिल दो वेरिएंट IBS और ABS में पेश की गई है.
इसके अलावा इसे आप 3 कलर ऑप्शन स्टेलियन ब्लैक, कोबाल्ट ब्लू और फायरस्टॉर्म रेड में खरीद सकते हैं. लेकिन अगर कीमत नहीं है तो इसे आप 3,256 रुपए की मंथली ईएमआई पर घर ला सकते हैं. इस डील के बारे में और जानकारी आपको आगे देखने को मिल जायेगी.
इंजन व माइलेज भी जबरदस्त
हीरो एक्स्ट्रीम 125आर (Hero Xtreme 125R) मोटरसाइकिल में 125cc एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर स्प्रिंट इंजन दिया गया है जो 8250rpm पर 11.55 ps की पावर जनरेट करता है. वहीं माइलेज की बात करें तो यह बाइक 0 से 60 kmph की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ कर लेती है और इस मोटरसाइकिल को एक लीटर पेट्रोल में 66 किलोमीटर तक चला सकते हैं.
देखें सस्पेंशन व ब्रेक्स
इस बाइक में मिलने वाले सस्पेंशन की बात करें तो आगे की तरफ 37mm टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की इसमें 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक शोवा सस्पेंशन दिए गए हैं. जबकि बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से फ्रंट पर 276mm डिस्क ब्रेक जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें वेरिएंट अनुसार सेगमेंट फर्स्ट सिंगल-चैनल ABS और CBS दिया गया है.
फीचर भी बेजोड़
वहीं एक्स्ट्रीम 125आर बाइक में सेगमेंट-फर्स्ट फुल एलईडी लाइटिंग के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट और हज़ार्ड लाइटें, टैकोमीटर फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, आई3एस टेक्नोलॉजी (आइड्लिंग स्टॉप सिस्टम), फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीड और ट्रिपमीटर से जुड़ी जानकारी डिस्प्ले, भी दी गई है.
देखें खास ऑफर
हीरो एक्सट्रीम 125आर (Hero Xtreme 125R) बाइक को अगर आप माइलेज को देखते हुए खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 3,256 रुपए हर महीने की खर्च पर खरीद सकते हैं. वहीं इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगी.