Hero Xoom : Hero मोटोकोर्प ने अब अपने Xoom स्कूटर का नया कॉम्बैट एडिशन लॉन्च किया है। ये Xoom कॉम्बैट एडीशन Hero स्कूटर के टॉप स्पेक ZX वेरिएन्ट पर आधारित है। इसमें अब नया मैट शेड ग्रे कलर दिया गया है जो येलो और ब्लैक कलर के एक्सेन्ट के साथ बेस ग्रे कोट है। इस स्पेशल एडिशन की कलर स्कीम लड़ाकू जेट विमान पर देखे जाने वाले कलर को ध्यान में रख कर दी गई है।
इंजन और पावर
Hero Xoom के इस स्पेशल एडीशन में आपको 110.9cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.2 bhp की पावर और 8.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट करके देता है। इसमें ZX वेरिएंट के समान ही डिजिटल डिसप्ले दी गई है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कॉल और एसएमएस अलर्ट भी मिलेगा। इसमें कॉर्निंग लाइट फीचर भी दिया गया है।
कितनी है कीमत
Hero Xoom के स्पेशल एडिशन की एक्स शोरूम प्राइस 80,967 रुपये है। जबकि Hero Xoom में बेस LX वेरिएन्ट की कीमत 71,784 रुपये से शुरू होती है। जबकि इसकी सीधी टक्कर Honda Dio से होती है जिसकी कीमत 70,211 से 77,712 रुपये है।