Hero X Plus 200 4V : हीरो एक्सपल्स 200 (Hero X plus 200 4V) एक लोगों की बजट में फिट वाली एक बेस्ट ऑप्शन बाइक है. जिसे कंपनी ने मार्केट में दो रैली एडिशन और वेरिएंट्स स्टैंडर्ड में पेश किया है.
हालांकि, इस बाइक को 1.40 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. लेकिन माइलेज और फीचर्स में यह बाइक बादशाह है तो आइए बिना देरी के इस बाइक के फाइनेंस प्लान को समझते हैं.
Hero X plus 200 4V इंजन
हीरो एक्सपल्स 200 (Hero X plus 200 4V) को कंपनी ने 199.6cc एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक 4 वाल्व सिंगल सिलेंडर OHC इंजन लैस किया है जो 19.17पीएस पर 8500rpm और 17.35एनएम पर 6500rpm का पीक आउटपुट जनरेट करता है.
Hero X Plus 200 4V माइलेज
वहीं हीरो एक्सपल्स 200 (Hero X plus 200 4V) बाइक को कंपनी के अनुसार किए गए दावे के अनुसार प्रति लीटर पेट्रोल में 51.59km तक चला सकते है.
Hero X Plus 200 4V फीचर्स
Hero X Plus 200 4V में लास्ट व्हीकल पार्किंग लोकेशन, एलईडी हेडलैंप्स, टो अलर्ट, एक्सीडेंट अलर्ट, हैंडलबार राइजर्स, आगे और पीछे की तरफ लॉन्ग ट्रैवल एडजस्टेबल सस्पेंशन, जिओ फेंसिंग से लैस और स्पेशल डकार बाइक इंस्पायर्ड लिवरी जैसे फीचर्स दिए गए है.
Hero X plus 200 4V कीमत
Hero X plus 200 4V बाइक को कंपनी ने 1,37,496 रुपये एक्स शोरूम से लेकर 1,53,218 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया है.
क्या है EMI प्लान?
रही बात बजट नहीं होने की तो इसे आप 17,395 रुपए डाउन पेमेंट के साथ हर महीने 5,042 ईएमआई पर खरीद सकते हैं. लेकिन बची हुई रकम को 36 महीनो के लिए 9.7% की दर से चुकाना होगा. वहीं अधिक जानकारी के लिए बाइक देखो की वेबसाइट को विजिट करें.