OLA की औकात दिखाने के लिए HERO सस्ता किया E-Scooter, शोरूम में ग्राहकों की लगी भीड़

Hero Vida Discount Offer : Hero Motocorp की तरफ से भी इलेक्ट्रिक मार्केट में Vida ब्रांड के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 Plus और V1 Pro को पेश किया जा रहा है। इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अभी 40,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ये दोनों स्कूटर रिमूवेबल बैटरी के साथ आते है। आइये जानते है इन दोनों के फीचर्स, कीमत, बैटरी, रेंज और फाइनेंस डिटेल्स के बारे में…….

कीमत और ऑफर्स

Hero Vida के V1 Plus की एक्स शोरूम प्राइस 1,02,700 रुपये है, जबकि V1 Pro की एक्स शोरूम प्राइस 1,03,200 रुपये है। इन पर आपको 40,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है और इसके साथ ही 10,000 रुपये की सब्सिडी भी दी जा रही है। आप सभी ऑफर्स की जानकारी के लिए हीरो डीलरशिप पर जाकर संपर्क कर सकते है।

बैटरी और पावर

Hero Vida V1 Plus में 3.44 kWh की बैटरी लगी है, जो 80 किमी टॉप स्पीड है और 143 किमी सिंगल चार्ज रेंज है। एक मिनट चार्ज होने पर ये 1.2 किमी तक चल सकता है और 3.4 सेकंड में 0-40 किमी स्पीड पकड़ लेता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जबकि V1 Pro में 3.94 kWh की बैटरी लगी हुई है। इसकी टॉप स्पीड भी 80 kmph है और ये सिंगल चार्ज में 165 किमी रेंज देता है। एक मिनट में चार्ज होने के बाद ये 1.2 किमी तक चल सकता है। ये मात्र 3.2 सेकंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है।

क्या है फीचर्स

Hero Vida के दोनों स्कूटर की बैटरी को आप निकाल कर कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। इसकी खासियत है कि आप इसकी टॉप स्पीड को बढ़ाकर 100 kmph तक ले जा सकते है। इसमें 7-इंच का TFT स्क्रीन है, जो स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा आपको कंपनी की तरफ से पोर्टेबल चार्जर, रिवर्स असिस्ट, टू वे थ्रोटल और क्विक ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड़ भी दिया गया है।