ज्यादा नहीं केवल ₹17,000 में मिल रही Hero Splendor+XTEC, ये रही पूरी जानकारी..

Hero Splendor Plus XTEC : देश का शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र आप कहीं भी चले जाइए आपको हीरो की बाइक हर हाल में मिल जाएगी. हीरो मतलब हीरो की स्प्लेंडर आपको हर जगह मिल जाएगी. चाहे स्टूडेंट, आम आदमी हो या फिर व्यापारी हर किसी की पहली पसंद हीरो की स्प्लेंडर ही है.

वैसे भी भारतीय मार्केट में हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देने के लिए कई कंपनियां अपने टू-व्हीलर को लॉन्च की. ..परंतु इतना लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाई. अगर आप भी हीरो की स्प्लेंडर बाइक को शो-रूम जाकर खरीदने के बारे में विचार कर रहे तो इस आर्टिकल को गौर से पढ़ लीजिए.

आज का ये आर्टिकल उन लोगों के लिए है जो फाइनेंस पर हीरो स्प्लेंडर बाइक खरीदना चाहते हैं. मतलब आप कुछ हज़ार डाउन पेमेंट कर बाइक को खरीद सकते हैं. अगर आपके पास सिर्फ व सिर्फ ₹17,000 भी है तो आप हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC को घर ला सकते हैं. इसके लिए आपको 9.7% की वार्षिक ब्याज दर से 3 साल यानी 36 महीना के लिए आपको ₹2,427 की मंथली EMI भरनी होगी.

Hero Splendor Plus XTEC

SpecificationDetails
Engine97.2 cc
Power8.02 PS
Torque8.05 Nm
Mileage70 kmpl
Top Speed87 kmph
Kerb Weight112 kg
BrakesDrum
Fuel Capacity9.8 L
Ex-showroom PriceRs. 79,911- 83,461
Top FeaturesEngine Integrated Braking System, Mobile Connectivity Bluetooth, Speedometer Digital, Odometer Digital, Tripmeter Digital, Fuel gauge