Ola Electric और Hero Splendor में कौन है बेहतर बाइक? यहां देखें- कीमत और माइलेज…

Hero Splendor Plus Vs Ola Electric Roadster : ओला इलेक्ट्रिक की ओर से मार्केट में पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया गया है. जिसको लेकर कंपनी यह दावा कर रही है की मार्केट में मौजूद पेट्रोल से चलने वाली बाइकों के मुकाबले यह इलेक्ट्रिक बाइक काफी बेहतर है.

अगर आप ओला कोई Ola Electric Roadster या फिर कोई पेट्रोल से चलने वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर और हीरो की Hero Splendor Plus बाइक के अंतर को जरूर देखें, ताकि आपको अपने लिए एक बेहतर बाइक ऑप्शन मिल जाए..

कीमत में कौन है बेहतर ?

अगर कीमत की बात करें तो हीरो स्पलेंडर प्लस की कीमत 78,328 रुपए एक्स शोरूम तक हैं और 15 अगस्त को लॉन्च हुई Ola Electric Roadster की कीमत 74,999 रुपए से लेकर 1.40 लाख रुपये एक्स शोरूम है. कीमत के मामले में हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक ही बेहतर है.

माइलेज के मामले में कौन बेहतर?

रही बात माइलेज की तो, हीरो स्प्लेंडर प्लस की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे एक लीटर पेट्रोल में 60kmpl का माइलेज देती है, जबकि ओला की इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर और इसका 6 kWh वेरिएंट एक बार के फुल चार्ज में 248 किलोमीटर की दूरी तय करती है.