बाइक इंडस्ट्री की बादशाह है Hero की ये बाइक, कीमत कम माइलेज भी शानदार

Hero Splendor Plus: आज जब लोग अपने लिए नई बाइक खरीदने का प्लान बनाते हैं तो मार्केट में मौजूद अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग रेंज और बेहतर माइलेज वाली बाइक ऑप्शन के बीच समझ नहीं आता कि उन्हें कौन सी बाइक खरीदनी चाहिए, लेकिन वहीं एक तरफ हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) का एक अलग ही जलवा है। जिसे लोग जमकर खरीद रहे हैं और यह बाइक लोगों के विश्वास पर कायम है।

दमदार इंजन और शानदार माइलेज

हीरो के इस बाइक में 97.2 सीसी bs6 का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन जोड़ा गया है। जो 7.2 bhp का पावर और 8 न्यूटन मीटर का पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स (ऑल-अप) के साथ आता है। जबकि माइलेज की बात करें तो ARAI का दावा है कि, इसे 80.6km प्रति लीटर चला सकते हैं. लेकिन वास्तविक माइलेज 60-70km प्रति लीटर तक चलाया जा सकता है।

मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

वहीं फीचर्स की बात करें तो, इस बाइक में लाइटिंग सिस्टम के लिए LED हेडलाइट, LED टेललाइट, डिजिटल कलस्टर में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिपमीटर वहीं सुरक्षा के लिए ATB और कंफर्ट के लिए आसान क्लच लेवर, वाइड सीट, आर्गेनिक हैंडलबार दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ब्रेकिंग सिस्टम एवं सस्पेंशन

रही बात इस दमदार बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम एवं सस्पेंशन की तो इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और पीछे वाले पहिए में ड्रम ब्रेक दिया हुआ है जो बेहतर स्टॉपिंग पावर देता है। जबकि सस्पेंशन के लिए फ्रंट टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक और रियर में 5 स्टेप मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है।

Hero Splendor Plus Price

Hero Motocorp की Hero Splendor Plus बाइक की कीमत की बात की जाए तो ये एक बजट फ्रेंडली बाइक है जिसकी ऑन रोड़ प्राइस ऑल टैक्स ऐड होने के बाद इसे दिल्ली में 88,057 रुपए है हालांकि, ये कीमत राज्य के3 अनुसार बदलता है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 73,902 रुपए एक्स शोरूम है जो बेस वेरिएंट की है।