Hero Pleasure : हमेशा लोग ऐसा ही स्कूटर देखते हैं जो घर के सभी सदस्य चला सके और सड़क पर आरामदायक सफर दे सके। ऐसे में बाजार में एक स्कूटर है जो आपको इन सभी खूबियों के साथ मिलता है, जिसका नाम Hero Pleasure है। इसमें आपको दमदार इंजन दिया जाता है और सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक भी दिए गए हैं। आइये जानते है Hero Pleasure की कीमत, फीचर्स और इंजन की पूरी जानकारी……
इंजन और पावर
Hero Pleasure में आपको 110.7cc का धाकड़ इंजन दिया गया है जो 8 bhp की पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यर आपको एक लीटर में 50 kmpl का माइलेज भी देता है। इसमें आपको लंबी राइड के लिए 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया हुआ है। इसका वजन 104kg है और सीट की हाईट 765 mm है जिसे बुजुर्ग, महिला कोई भी आसानी से चला सकता है।
क्या है फीचर्स
Pleasure + में एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को बढ़ाता है। इसमें आगे और पीछे ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है, राइडर के कंट्रोल को बेहतर बनाता है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, आरामदायक सिंगल पीस सीट, हैवी सस्पेंशन, डिजाइनर टेललाइट और सिंपल हैंडलबार जैसे फीचर्स दिए गए है।
कीमत और मुकाबला
Hero Pleasure 2 वेरिएन्ट और 6 कलर ऑप्शन में आता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 71,213 रुपये और टॉप वेरिएन्ट की ऑन रोड़ प्राइस 88,913 रुपये है। इसका मुकाबला बाजार में TVS Scooty Zest 110, Honda Activa 6G और TVS Jupiter 110 से होता है।