Hero Pleasure Scooter : भारतीय बाइक बाजार में स्कूटर की भी डिमांड तेजी से देखने को मिल रही है, क्योंकि पिछले कुछ समय से लोगों को पेट्रोल की कीमत में परेशान कर रखा है और ऐसे में अब लोगों के पास एक ही ऑप्शन है कि लोग अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली बाइक या स्कूटी खरीदें ताकि उनकी जेब पर बोझ कम पड़े तो ऐसे में हीरो मोटर्स (Hero Motors) की ओर से लॉन्च की गई.
हीरो प्लेजर प्लस स्कूटर (Hero Pleasure Plus Scooter) को आप देख सकते हैं जो कम बजट में बेहतर माइलेज देती है और अगर आपका बजट उतना नहीं है कि जितने में आप इसे खरीद सके तो आप इसे केवल ₹2512 रुपए की मासिक किस्त में भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कहां चल रहा है ये खास ऑफर ?
Hero Pleasure Plus के इंजन
प्लेजर प्लस (Hero Pleasure Plus) में 110cc का इंजन दिया गया है जो 8ps की पावर और 8.70एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इसके एक्सटेक वर्जन में हीरो की ओर से पेटेंटेड आई3एस टेक्नोलॉजी शामिल की गई है जिससे ये स्कूटर ज्यादा माइलेज देता है.
Hero Pleasure Plus के फीचर्स
Hero Pleasure Plus में ड्युअल टेक्सचर्ड सीट, साइड स्टैंड इंडिकेटर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट स्टैंडर्ड, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हेलोजन लाइटिंग, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रोम मिरर्स, पिलियन बैकरेस्ट जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.
Hero Pleasure Plus Price
वहीं अगर प्लेजर प्लस के एलएक्स वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसे आप 68,368 रुपये एक्स शोरूम है. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो इसे आप केवल 2,512 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं.