महज 2789 रुपये प्रतिमाह पर मिल रही Hero Passion XTEC…..

Hero Passion XTEC : भारतीय बाइक बाजार में हाई माइलेज वाली कम बजट की बाइक का डिमांड लोगों के बीच काफी है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक कम बजट वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Hero Motors की Hero Passion XTEC एक बेस्ट ऑप्शन है. ये बाइक मार्केट में अपनी रेंज और खास फीचर्स को लेकर पसंद की जाती है जिसके बारे में आगे जानते हैं..

Hero Passion XTEC Engine And Range

Hero Motors की Hero Passion XTEC बाइक में कंपनी ने 113.2 सीसी का दमदार इंजन दिया है और यह इंजन 9.15Ps का पावर जनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक और माइलेज की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि यह बाइक प्रति लीटर पेट्रोल में 55Km का रेंज ऑफर करती है.

Hero Passion XTEC Features

वहीं अगर Hero Passion XTEC के फीचर्स की बात करें तो, इसमें कंपनी ट्यूबलेस टायर के साथ-साथ एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे खास फीचर्स दिए हैं और इस बाइक का कुल वजन 118 किलोग्राम का है. हिना सब के अलावा इस बाइक में मिस्ड कॉल अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर, मैसेज अलर्ट और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर के साथ ही वयूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे खास फीचर्स भी मिल जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero Passion XTEC Price And EMI Plan

अगर Hero Motors की Hero Passion XTEC बाइक कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे मार्केट में 81038 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है और इसकी टॉप मॉडल 85,000 शोरूम कीमत में मिल जाती है.

वहीं अगर आप इतना बजट नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आप इसे केवल ₹10000 की डाउन पेमेंट पर भी घर ले जा सकते हैं और इसके अलावा आप चाहे तो 2,789 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीद सकते है. हालांकि, इसके लिए आपको 9.7 प्रतिशत ब्याज दर 3 साल तक जमा करना होगा.