Hero Mavrick 440 : हीरो मोटोकॉर्प की ओर से मार्केट में अलग अलग रेंज, फीचर्स और मजबूत इंजन वाली गाड़ियों को पेश किया है. उन्हीं में से हीरो Mavrick 440 में से एक है. जिसकी कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 2.24 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है.
इस बाइक को अगर आप खरीदने का मन बना रहे तो बाइक देखो की वेबसाइट के अनुसार इसे केवल आप 6,681 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. यहां देखें फाइनेंस प्लान…
इंजन व ट्रांसमिशन देखें
हीरो की इस बाइक में 440सीसी एयर/ऑयल-कूल्ड 2-वॉल्व सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 6000 आरपीएम पर 27 पीएस की पावर और 4000 आरपीएम पर 36 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. हीरो मावरिक 440 में 13.5 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है. जबकि माइलेज की बात करें तो इसे एक लीटर पेट्रोल में आसानी से 36 किलोमीटर दूर तक चलाया जा सकता है.
सस्पेंशन व ब्रेक्स भी बेस्ट
वहीं मावरिक 440 को ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार कर आगे की तरफ 43 मिलीमीटर टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ ट्विन शॉर्क एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया है. वहीं ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें ड्यूल-चैनल एबीएस के साथ आगे 320 मिलीमीटर और पीछे 240 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
फीचर हैं खास
हीरो की इस बाइक में फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीड, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फोन बैटरी इंडिकेटर और रिमोट ट्रेकिंग, फ्यूल लेवल, गियर पोजिशन, और टेकोमीटर, ओडोमीटर व ट्रिपमीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, इसमें डिस्टेंस-टू-एम्प्टी और रियल टाइम माइलेज, इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन के लिए ई-सिम बेस्ड कनेक्टिविटी जैसी 35 अतिरिक्त फंक्शनैलिटी मिलती है.