70Km की रेंज..दमदार फीचर्स! Hero लॉन्च की ये धांसू Electric Cycle, जानें- कीमत..

Hero Lectro Muv-E : मौजूदा समय में हर कोई पेट्रोल वाली बाइक से परेशान है, क्योंकि महंगे तेल के दामों से जेब पर सीधा असर पड़ा रहा है, इसीलिए आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बेहद सस्ते Electric Cycle के बारे में बताएंगे।

इस जिस Electric Cycle के बारे में बात कर रहे है इससे अच्छी और किफायती बाजार में कोई भी Electric Cycle अभी तक नहीं बनी है, बड़ी-बड़ी कंपनियां इस बाइक का मुकाबला नहीं कर पा रही है। इस खबर में हम इस Electric Cycle की कीमत, फीचर्स, चार्जिंग टाइम, रेंज और डिजाइन के बारे में जानेंगे।

Hero Lectro Muv-E  के फीचर्स

Hero Lectro Muv-E उसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें रफ्तार मीटर दिया गया है। इसमें आगे के और पीछे के दोनों ब्रिक्स मौजूद है जो कि इसकी सेफ्टी चार गुना बढ़ा देता है और इस बाइक के लुक्स काफी ज्यादा स्टाइलिश है।

Hero Lectro Muv-E  का  Charging Time और रेंज 

Hero Lectro Muv-E का चार्जिंग टाइम 4-5 hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 60-70 Km दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।

Hero Lectro Muv-E की कीमत और मोटर पावर 

इस शानदार स्कूटर घर लाने पर आपको Rs 61,999 (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके मोटर की पावर 250 W है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now