केवल ₹5000 डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Hero की Electric Cycle, देती है 30Km की रेंज…

Hero Lectro H5 Electric Cycle : क्या आप भी पैडल वाले साइकिल चलाकर थक चुके हैं और एक इलेक्ट्रिक साइकिल की तलाश में है, तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. यहां आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताएंगे जो रोजाना नजदीकी बाजार और ट्यूशन जाने के लिए बेस्ट रहेगा.

कई लोगों को ऐसा लगता है कि इलेक्ट्रिक साइकिल महंगे दाम में मिलेगी इसी वजह से वो लोग इसके बारे में नहीं सोचते है. दरअसल, Hero की एक इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत एक स्मार्टफोन की कीमत के बराबर है और फुल चार्ज पर करीब 30Km तक आराम से चलेगी.

अगर आप भी Hero की ये इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने की सोच रहे हैं. परंतु आपके पास ज्यादा बजट है तो कोई बात नहीं..आप महज ₹5,000 डाउन पेमेंट का Hero Lectro H5 इलेक्ट्रिक साइकिल को अपने घर ला सकते हैं. इसके लिए आपको 9.7% ब्याज की दर से 12 महीना यानी 2 साल के लिए Rs.1,239 की मंथली EMI देनी होगी.

Hero Lectro H5 

Range : 30Km/charge
Battery Capacity : 1.56Kwh
Top Speed : 25Km/Hr
Motor Power : 250W
Motor : BLDC
Brakes : Disc
Ex-ShowRoom Price : Rs.28,999
Features : Speedometer Digital, Tripmeter Digital