अब डेली का काम होगा झटपट! आ गई सस्ती Electric Cycle, महज 50 पैसे में होगा 1Km का सफर

Hero Lectro E-Cycle Launched : भारतीय इलेक्ट्रिक साइकिल सेगमेंट में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में खासकर कंपनी Hero Lectro की इलेक्ट्रिक साइकिलें पसंद की जाती है. तो अगर आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक Cycle खरीदने का प्लान रहे हैं और बजट भी कम खर्च हो तो Hero Lectro की मार्केट में आई दो नई ई-साइकिलें H4 और H7+ को देख सकते हैं. जिन्हें कंपनी ने खास स्पेसिफिक और डिज़ाइन से लैस किया है. तो आइए इन दोनों मॉडल के बारे में जानते हैं..

Hero Lectro H4, H7+ में क्या खास ?

Hero Lectro की दोनों नई ई-साइकिलें आम लोगों के लिए कम बजट में बेहतर सुविधा के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने इसे वर्सेटाइल यूनिसेक्स फ्रेम से जोड़ा है और अलग-अलग जगहों पर दौड़ने के लिए अलग राइडर्स मोड भी दिया है. इसके अलावा सेफ्टी के लिए Key इग्निशन सिस्टम इंटीग्रेटेड भी दिया है.

Hero Lectro H4, H7+ के फीचर्स

वहीं अगर इन दोनों मॉडल्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंफर्म और सेफ्टी के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें LED डिस्प्ले, चेन गार्ड, रिफ्लेक्टर के साथ एंटी-स्किड पैडल, कुशन वाली सीट, डिस्क ब्रेक दिया गया हैं. इसके अलावा H7+ में कंपनी ने अलग-अलग इलाकों में चलने के लिए फ्रंट सस्पेंशन भी दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेंज और बैटरी

दोनों मॉडल्स (H4, H7+) को कंपनी ने शॉर्ट डिस्टेंस ट्रैवल के लिए तैयार किया गया है और दोनों मॉडल्स को 7.8Ah कैपेसिटी के साथ डिटैचबल बैटरी के साथ 250W BLDC इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया है. वहीं रेंज की बात करें तो, इन्हें सिंगल चार्ज में 40 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसे फुल चार्ज करने में 4.5 घंटे का समय लग जाता है.

कितनी है कीमत और कलर ऑप्शन?

अगर Hero Lectro की H4 की कीमत पर नजर डालें तो इसे आप 32,499 रुपये में खरीद सकते हैं और ये ई-साइकल मिस्टिक पर्पल और डिस्टेंस रेड कलर ऑप्शन में मिल जाता है. जबकि, H7+ मार्केट में 33,499 रुपये में मिल जाती है और इसमें लावा रेड और स्टॉर्म येलो ग्रे कलर में पेश किया गया है.