Honda का घमंड तोड़ने आई Hero की ये शानदार E-Scooter, 1 घंटे की चार्ज में चलेगी 130Km..

Hero Electric NYX : मौजूदा समय में हर कोई पेट्रोल वाली स्कूटी से परेशान है, क्योंकि महंगे तेल के दामों से जेब पर सीधा असर पड़ा रहा है, इसीलिए आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बेहद सस्ते E-Scooter के बारे में बताएंगे।

इस जिस E-Scooter के बारे में बात कर रहे है इससे अच्छी और सस्ती बाजार में कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटी अभी तक नहीं बनी है, बड़ी-बड़ी कंपनियां Honda और TVS आज तक इसकी कीमत की बराबरी नहीं कर पाई है और इस स्कूटी की कीमत के बारे में आप सुनेंगे तो जानकर चौंक जाएंगे क्योंकि यह सिर्फ एक फोन की कीमत में आ जाती है। इस खबर में हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत, फीचर्स, चार्जिंग टाइम, रेंज और डिजाइन के बारे में जानेंगे।

Hero Electric NYX के फीचर्स

Hero Electric NYX के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें शामिल है डिजिटल स्पीडोमीटर व कंसोल, पास स्विच, फैनकूल्ड चार्जर, पीसी हैडलैंप, रिजनरेटिव ब्रेकिंग और पैसेंजर फुटरेस्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स।

Hero Electric NYX  का  Charging Time और रेंज 

Hero Electric NYX का चार्जिंग टाइम 5 hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 130 Km दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।

Hero Electric NYX की कीमत और मोटर पावर 

इस शानदार स्कूटर घर लाने पर आपको Rs 73,999 – 86,999 (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके मोटर की पावर  600 W है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now