Rs.1,834 की आसान किस्त में खरीदें 85Km रेंज वाली Hero की ये E-Scooter…

Hero Electric Flash : हीरो इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में अपनी एक बेहतर रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लैश एलए को पेश किया है. जो सिंगल चार्ज में लगभग 85km तक का रेंज कवर करती है. तो अगर आप भी अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस स्कूटर को देख सकते हैं.

Hero Electric Flash के फीचर्स और रेंज

Hero Electric Flash के फीचर्स की बात करें तो इसमें बेसिक डिजिटल इन्फॉर्मेशन पैनल, कम से कम ट्रिप संबंधी जानकारी दिखाने में सक्षम, एलईडी डीआरएल्स का जोड़ा गया है और हैडलाइट केवल बल्ब से ही जलने की सुविधा दी गई है. ARAI का दावा है कि हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश का माइलेज 85Kmpl है।

Hero Electric Flash के इंजन

हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश (Hero Electric Flash) में 250 वाट की BLDC हब मोटर दिया हुआ है, जिसकी टॉप स्पी 25kmph है. वहीं इसे चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत भी नहीं पड़ती है. इसके अलावा इसमें एलए वेरिएंट में 48वॉट 20एएच लीड एसिड बैटरी दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero Electric Flash Price

Hero Electric Flash को कंपनी ने मार्केट में 59,640 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया है.

EMI प्लान

वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे 6,307 रुपए की डाउन पेमेंट पर 56,766 रुपये के लोन अमाउंट के 36 महीनो के लिए 9.7% की दर पर हर महीने 1,834 रुपए ईएमआई के साथ खरीद सकते हैं. ये ऑफर आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगा..