Hero Electric Eddy Scooter : देश में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और लोग पेट्रोल-डीजल की कीमत से परेशान होकर बेहतर रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं जो कम कीमत में अच्छी रेंज देती है तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है। इस आर्टिकल में हम Hero Electric Eddy स्कूटर की कीमत, फीचर्स, रेंज, पावर, इंजन और डिजाइन के बारे में जानेंगे।
Hero Electric Eddy स्कूटर के फीचर्स
Hero Electric Eddy फीचर्स की बात की जाए तो इसमें शामिल है ब्रेकिंग प्रकार कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था, डीआरएल्स, चार्जिंग Point, Speedometer डिजिटल, ओडोमीटर Digital, सफर की दूरी मापने वाला यंत्र आदि।
Hero Electric Eddy स्कूटर का Charging Time और रेंज
Hero Electric Eddy का चार्जिंग टाइम 4 – 5 Hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 85-90 Km दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।
Hero Electric Eddy स्कूटर की कीमत और मोटर पावर
यह भारतीय बाजार में मौजूद सबसे किफायती Scooter में से एक है और यह आपको Rs 72,000 (Ex-Showroom) में उपलब्ध होगी और इसके मोटर की पावर 250 W है।