HERO गरीबों के लिए लॉन्च किया ये सस्ता Electric Scooter, शोरूम से दनादन हो रही बिक्री..

Hero Electric AE-8 : हीरो ने अपने नए नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर एई-8 से ऑटो एक्सपो में हाल के दिनों में पर्दा उठाया है. यह हीरो इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में ट्रेंड सीरीज़ का हिस्सा है. अगर आप अपने लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हीरो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख सकते हैं. इसके बारे में और जानकारी आगे पढ़ें..

हीरो एई-8 वेरिएंट और प्राइस

यह स्कूटर केवल एक वेरिएंट स्टैंडर्ड में मौजूद है इसकी कीमत भारतीय बाइक बाजार में 70,000 रुपए एक्स-शोरूम रखा है.

हीरो एई-8 मोटर और रेंज

इस टू-व्हीलर में इलेक्ट्रिक हब मोटर दी गई है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर दूर का सफर आसानी से कर सकते हैं. वहीं इसकी अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर/घंटे है.

हीरो एई-8 सस्पेंशन व ब्रेक्स

ब्रेकिंग के लिहाज से हीरो एई-8 के फ्रंट व रियर साइड पर ड्रम ब्रेक्स दिया गया हैं. इसमें अलॉय व्हील्स मिलेंगे जिन पर ट्यूबलैस टायर्स जोड़े गए हैं. इसीलिए ये स्कूटर काफी खास है.

हीरो एई-8 फीचर्स

इस स्कूटर में हैलो एलईडी डीआरएल के साथ फुल-एलईडी हैडलाइट और फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्रंट एप्रोन एकदम हट कर दिखने वाली हनीकॉम्ब डिज़ाइन के साथ पेश किया जा सकता है. इसके पीछे की तरफ ब्लू रंग की बैकलाइट देखने को मिल सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now