Hero Destiny 125 Vs Honda Activa 125 : अगर आप अपने लिए नई स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपने सोचा है कि आपको होंडा मोटर की होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) या फिर हीरो मोटोकॉर्प की हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर (Hero Destiny 125) को खरीदना है. लेकिन इन दोनों स्कूटरों के बीच इनके कीमत इनके फीचर्स और माइलेज को लेकर आपको कंफ्यूजन है कि कौन बेहतर है? तो इसका जवाब आज इस आर्टिकल में जान लीजिए और खरीदने से पहले अच्छी तरीके से चेक कर लें.
सबसे पहले देखें इंजन
अगर इन दोनों स्कूटरों के इंजन की बात करें तो, होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) में 124 cc का इंजन लैस किया गया है जो 8.19 बीएचपी पावर और 10.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसे सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. जबकि हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर (Hero Destiny 125) में 124.6 सीसी इंजन दिया गया है ये इंजन 9 बीएचपी पावर और 10.4 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है और साथ ही सीवीटी गियरबॉक्स भी लैस है.
ब्रेकिंग और सस्पेंशन पर भी खास नजर डालें
वहीं दोनों स्कूटरों में ब्रेकिंग और सस्पेंशन एक जैसे जोड़ा गया है. जैसे कि, इन दोनों के अगले पहियों में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले पहिए में सिंगल कॉइल स्प्रिंग जोड़कर उतारा है. जबकि ब्रेकिंग सिस्टम के लिए डेस्टिनी का व्हील ड्राम और डिस्क के अलावा एक्टिवा को सिर्फ डिस्क ब्रेक से जोड़ा गया है.
कीमत कौन है बेस्ट?
रही बात कीमत की तो, हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर (Hero Destiny 125) को आप लगभग 80,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत और होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) को 92 हजार रुपए की शुरुआती कीमत से 1.10 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं.