लॉन्च हो गई सिंगल चार्ज में 192km रेंज वाली ये स्टाइलिश Electric Bike, कीमत है बस इतनी….

Harley Davidson LiveWire S2 Mulholland Electric Bike : हार्ले डेविडसन ने ग्लोबल मार्केट में अपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक लाइववायर ने Harley Davidson LiveWire S2 Mulholland EV को लॉन्च कर दिया है.

ये बाइक सिंगल चार्ज में 195 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, वहीं इसमें कई सारे कमाल के फीचर्स भी दिए गए हैं तो अगर आप अपने लिए एक बेहतर रेंज वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को देख सकते हैं.

कितनी है रफ्तार ?

कंपनी ने अपनी इस बाइक को 17.5 Kwh बैटरी से लैस किया है जो 63 किलोवॉट का पावर जनरेट करता है. ये बाइक 3.3 सेकंड में 0 से 60kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. वहीं कंपनी का दावा है कि इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने में 195 किलोमीटर तक चला सकते हैं और अगर इसे हाईवे मोड पर आप चलाते हैं तो 117 किलोमीटर आसानी से कर कर सकते हैं.

क्या कुछ है खास ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Harley Davidson LiveWire S2 Mulholland EV में कंपनी ने फ्लैश हेंडलबार दिया है और राउंड इंस्ट्रूमेंट फाउंड के अलावा कई सारे खास डिजाइंस दिए हैं. इसके साथ-साथ सीट को पैट्रोलियम फ्री रखा है और इसमें लेदर सीट और टीएफटी स्क्रीन के साथ वॉइस कंट्रोल फीचर भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें आपको 3 कलर ऑप्शन भी मिल जाएगा.

कितनी है कीमत ?

वहीं, अगर Harley Davidson LiveWire S2 Mulholland EV की कीमत की बात करें तो, कंपनी ने इसे ग्लोबल मार्केट में 15,999 यूएसडी डॉलर यानी 13.37 लाख भारतीय रुपए तक है.