गरीबों के लिए मार्केट में लॉन्च हो गया ये Electric Scooter, कीमत 55 हजार से शुरू…

GT Force Electric Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी GT Force ने अब अपने टू व्हीलर सेगमेंट में स्कूटर पेश किए हैं। कंपनी ने नए लॉन्च में GT Vegas, GT Ryd Plus, GT Oneplus Pro और GT Drive Pro मॉडल लॉन्च किए है।

आज इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि कंपनी ने कौन सी रेंज के स्कूटर पेश किए हैं इनकी कीमत और फीचर्स क्या-क्या है? ये सभी जानकारी हम आपको नीचे देने जा रहे है।

GT Vegas

लो रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर GT Vegas में आपको 1.5 kWh की बैटरी मिलेगी जो 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और सिंगल चार्ज में आपको 70 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 25kmph है। इसकी कीमत 55,000 रुपये है।

GT Ryde Plus

इसमें आपको 2.2kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में आपको 90 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 25kmph है और ये 160 किलो तक वजन उठा सकता है। इसकी कीमत 65,555 रुपये है।

GT One Plus Pro

GT Force ने हाई स्पीड रेंज में GT One Plus Pro को लॉन्च किया है जिसमें आपको सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर की रेंज और 70kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इसकी लीथियम आयन बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसकी कीमत 76,555 रुपये है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GT Drive Pro

GT Drive Pro में 2.5 kWh की लीथियम आयन बैटरी और BLCD मोटर दी गई है। जिसमें सिंगल चार्ज में आपको 110 किमी की रेंज और 70 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। 180 किलो की लोड कैपेसिटी के साथ आने वाले इस हाई स्पीड रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 84,555 रुपये है।