GT Drive Pro Review : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों और महंगे मेंटेनेंस के कारण अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे है। इसके साथ ही इनसे पर्यावरण भी काफी स्वच्छ रहता है। अगर आप भी अपने लिए कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो आज हम आपको एक किफायती और हाई रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी दे रहे है।
हाल ही में GT Force नामक कंपनी ने GT Drive Pro के नाम से अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। ये सिंगल चार्ज में आपको 100 किलोमीटर की शानदार रेंज देता है। जबकि इसकी टॉप स्पीड भी 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। आज हम इस आर्टिकल में आपको GT Drive Pro की खासियत और इसके फीचर्स की पूरी जानकारी देने जा रहे है।
GT Drive Pro फीचर्स
GT Force के Drive Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में हैंजर्ड इंडिकेंट, क्रूज कंट्रोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट बीएमएस, इमरजेंसी असिस्टेंस, रिवर्स मोड़, मोबाइल चार्जिंग और पार्किंग असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए है।
GT Drive Pro स्पेसिफिकेशन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो एक बार पूरी तरह फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर की रेंज देती है। इस स्कूटर में आपको 15.7 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर दोनों साइड व्हील साइज सेम है।
कितनी है कीमत
GT Drive Pro की एक्स शोरूम प्राइस 84,555 रुपये है। इसकी बैटरी पर 5 साल या 60,000 किलोमीटर की वारंटी मिल रही है।