देश में इस समय Electric Vehicle की जबरदस्त डिमांड चल रही है. खासकर, Electric Scooter की खूब बिक्री हो रही है, ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक एक शानदार Electric Scooter तलाश रहे तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है. बता दे की Godavari Electric Motors ने एक शानदार मानसून ऑफर पेश किया है.
कंपनी अपने Electric Scooter Eblu Feo और Eblu Feo X मॉडल्स पर पुरे 10 हजार रुपये तक बचाने का बढ़िया मौका दे रही है. इस Electric Scooter को खरीदने के लिए आपको 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे, लेकिन इस Electric Scooter को अभी खरीदने पर आप लोगों को 10 हजार रुपये का Cash Discount का फायदा मिलेगा. डिस्काउंट ऑफर के बाद ये Electric Scooter आपको 89,999 रुपये का पड़ेगा.
इस Electric Scooter में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इन-डिस्प्ले फोन नोटिफिकेशन, रिवर्स मोड, 3 यूनिक राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस Electric Scooter में साड़ी गार्ड और साइड स्टैंड इंडीकेटर भी मिलता है. इस Electric Scooter की टॉप स्पीड 60km/hr है और फुल चार्ज में ये ई-स्कूटर करीब 110 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है.