PUC Certificate : अगर आप दिल्ली में रहते है और आपके पास गाड़ी है तो अब आपको सावधान रहने की जरूरत है। आपको बता दें कि अब कार या बाइक के लिए PUC सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पहले से ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। अब आपको गाड़ी के फ्यूल टाइप के अनुसार PUC सर्टिफिकेट बनवाने के लिए करीब 40% ज्यादा कीमत देनी होगी। अब ये कीमत 13 साल बाद बढ़ाई गई है।
नए नियम की मानें तो अब दिल्ली में पेट्रोल, एलपीजी और सीएनजी से चलने वाले थ्री व्हीलरों के पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाने का शुल्क 60 रुपये से बढ़कर 80 रुपये हो गया है। पेट्रोल और CNG, LPG से चलने वाले फोर व्हीलर के लिए PUC सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ₹80 की जगह ₹110 देने होंगे। इसके अलावा डीजल वाहनों के लिए 100 रुपये की जगह 140 रुपये देने होंगे।
जाने क्या है नया फैसला
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि एयर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए ये फैसला लागू किया जा रहा है। इस नए फैसले से दिल्ली वालों को बहुत परेशानी होने वाली है। अगर आप भी दिल्ली के निवासी है और आपके वाहन का PUC सर्टिफिकेट नहीं है या एक्सपायर हो गया है तो इसे तुरंत नया बनवा लेना चाहिए।
प्रदूषण के मानकों पर गाड़ियों को फिट बैठाने के लिए इसकी कीमत में बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा कैलाश गहलोत ने बताया कि ये कीमतें प्रदूषण जाँच सर्विसों की कीमत को ध्यान में रखकर बढ़ाई गई है। वहीं कीमतों में यह बढ़ोतरी 2011 के बाद अब 2024 में की गई है जिसकी मांग दिल्ली पैट्रोल डीलर्स एसोसिएशन काफी समय से कर रही थी।