E-Scooter Offer : सिंगल चार्ज पर 150Km चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ₹15,000 की छूट..

Gemopai E-Scooter Offer : अब मई के महीने में इलेक्ट्रिक Scooterनिर्माता कंपनी Gemopai ने भी लोगों के लिए डिस्काउंट ऑफर निकला है और वह अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डंपर छूट दे रही है। लेकिन ग्राहकों को मिलने वाली है छूट केवल 31 में तक ही लागू रहेगी। आइये आपको बताते है कौनसे ईवी स्कूटर पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है और इनकी रेंज, बैटरी व कीमत की जानकारी क्या है?

स्कूटर्स की कीमत और छूट

दरअसल, Gemopai अपने Ryder, Ryder Supermax और Astrid मॉडल पर 15,000 रुपये कैशबैक ऑफर दे रही है। इनकी कीमत क्रमशः 70,850 रुपये, 79,999 रुपये और 1,11,195 रुपये है और डिस्काउंट के बाद इनकी कीमत 58,350 रुपये, 66,999 रुपये और 96,195 रुपये हो गई है।

बैटरी और रेंज

Gemopai के Ryder में 250W की BLCD मोटर है जो सिंगल चार्ज में 90 से 150 किमी की रेंज दे सकता है। इस स्कूटर में तीन बैटरी ऑप्शन 26 Ah, 30 Ah और 40 Ah के मिलते है और ये 3-4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gemopai के Ryder Supermax में हाई पावर BLCD मोटर दी गई है जो 1600 वाट की रेटेड पावर और 2700 वाट की पीक पावर जनरेट करने में सक्षम है। ये सिंगल चार्ज में 100 किमी की रेंज देता है और फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लेता है।