मार्केट में लॉन्च हुआ सस्ता Electric Scooter, फुल चार्ज में दौड़ेगा 90Km, जानें- कीमत…

Fujiyama EV Scooter : इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Fujiyama ने आम लोगों के लिए कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इसका नाम Fujiyama Thunder Plus है जिसे Thunder VLRA और Thunder LI मॉडल में पेश किया गया है। आइये जानते है इसके फीचर्स, बैटरी व रेंज, कीमत और अन्य जानकारी……

Thunder VLRA Range

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 250 वॉट की मोटर दी गई है, जो एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर आपको 60 किमी की रेंज देगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 kmph है। इसमें 48V 28AH VRLA बैटरी दी गई है।

Thunder LI Range

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वॉट की 60V 30AH VRLA बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में आपको 90 किमी की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड भी 25 kmph है। Thunder LI बैटरी वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

Fujiyama EV Features

Fujiyama के इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको DRL के साथ LED लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, रिमोट लॉक और अनलॉक सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट दिया गया है। जबकि आसान चार्जिंग के लिए Thunder LI वेरिएंट में पोर्टेबल बैटरी का इस्तेमाल हुआ है।

इनसे होगा मुकाबला

Komaki Flora : इसकी कीमत 64,999 रुपये (एक्स शोरूम) है और ये सिंगल चार्जिंग में आपको 80-100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। Okinawa R30 इसकी कीमत 61,998 रुपये (एक्स शोरूम) है। जबकि ये एक बार फुल चार्ज होने पर आपको 60 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now