Fujiyama Spectra Electric Scooter : देशभर में अलग-अलग कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है. लेकिन मार्केट में अभी के समय में ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस मोटर्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर और एथर एनर्जी जैसी बड़ी कंपनियों के स्कूटर को पसंद किया जाता है, मार्केट में काफी ऐसे कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं. जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है.
ऐसे ही एक इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पहचान बनाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर Fujiyama Spectra भी है. जिसे एक बार के फुल चार्ज करने के बाद लगभग 90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और कीमत भी आपके बजट में है.
ऐसे में अगर आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो इस लड़की की स्कूटर को देख सकते हैं और आप चाहे तो इसे केवल 1,601 रुपए हर महीने खर्च कर भी घर ला सकते हैं, आईए जानते हैं कैसे?
1.3Kwh की मजबूत बैटरी पैक से है लैस
फुजियामा स्पेक्ट्रा (Fujiyama Spectra E-Scooter) को कंपनी ने 1.3kwh की मजबूत बैटरी पैक से लैस किया है जो सिंगल चार्ज में 90km तक का माइलेज देती है और इसमें 250W का बीएलडीसी हब मोटर भी जोड़ा गया है जो इसे और पावरफुल बनाता है.
डीआरएल्स जैसे खास फीचर्स
वहीं फीचर्स के लिहाज से इसमें एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, फोन चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डीआरएल्स और लाइटिंग सेटअप के लिए एलईडी हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब इंडिकेटर जैसे खास फीचर्स जोड़े हैं.
पहियों में ड्रम ब्रेक का किया है इस्तेमाल
जबकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अगले और पिछले पहिए में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से ड्रम ब्रेक जोड़ा है और सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की ओर ड्यूल ट्यूब स्प्रिंग सस्पेंशन दिया हुआ है.
क्या है 1,601 रुपए का EMI प्लान?
इसके अलावा कंपनी ने आम लोगों की बजट को देखते हुए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में 51,528 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत से लेकर 77,199 रुपए एक्स शोरूम टॉप मॉडल के साथ लॉन्च किया है, जबकि बजट को लेकर किसी तरह की कोई समस्या है तो लोन की भी सुविधा उपलब्ध कराई है जिसमें आप इसे महज ₹1,601 की मंथली ईएमआई पर खरीदकर घर ला सकते हैं. ये खास ऑफर आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगा.