मात्र ₹1,601 खर्चकर शो-रूम से उठा लीजिए ये E-Scooter, देती है 80Km की रेंज…

Fujiyama Spectra E-Scooter : भारतीय बाइक बाजार में पिछले कई सालों से लगातार इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की मांग बढ़ती ही जा रही है, क्योंकि पेट्रोल से चलने वाली स्कूटरों के मुकाबले ये बेहतर माइलेज और कम मेंटेनेंस लेती है. ऐसे में अगर अगर आप भी हर रोज 100 से 150Km सफर करते हैं और आपको भी पेट्रोल की झंझट से छुटकारा चाहिएं तो Fujiyama Spectra E-Scooter को देख सकते हैं.

अगर आप फुजियामा स्पेक्ट्रा (Fujiyama Spectra E-Scooter) इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते हैं तो. इसके लिए आपको 51,528 रुपए से लेकर 77,119 रुपए एक्स शोरूम तक खर्च करना होगा. लेकिन अभी आपके मौका है कि इसे आप 1,601 रुपए की आसान सी किस्त में भी खरीद सकते हैं. इस खास ऑफर की जानकारी आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा..

देखें इस स्कूटी की बैटरी, मोटर और माइलेज

फुजियामा स्पेक्ट्रा (Fujiyama Spectra E-Scooter) इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी और मोटर की बात करें तो, 1.3kwh बैटरी पैक से साथ 250w BLDC मोटर से लैस किया है. जबकि माइलेज के मामले में इसे सिंगल चार्ज में लगभग 80km तक चला सकेंगे और इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है.

ब्रेक और ट्रांसमिशन देखें

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर ब्रेक की बात करें तो, इसमें आगे और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है और सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक और पीछे डबल टैप स्प्रिंग जोड़ा गया है।

फीचर्स भी जबरदस्त

फुजियामा स्पेक्ट्रा (Fujiyama Spectra E-Scooter) इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स लिस्ट में, एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, बल्ब इंडिक्टर, बल्ब टेललाइट, डीआरएल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल स्पीड मीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे खास फीचर्स मिल जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now