Ola को चुनौती देने आया 110 Km रेंज वाली ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम क़ीमत में मिलेंगे ख़ास फ़ीचर्स

FUJIYAMA Electric Scooter : देश में पेट्रोल-डीजल से होने वाले प्रदूषण और इनकी लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान लोग अब दूसरे ईंधन वाले वाहनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ईवी (Electric Vehicle) कंपनियां भी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक के बाद एक नए मॉडल लॉन्च कर रही है।

इसी बीच ईवी ब्रांड फूजीयामा (FUJIYAMA EV) ने गेम-चेंजिंग इनोवेशन के साथ क्लासिक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। FUJIYAMA कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Vehicle) सिंगल चार्ज में 110Km तक की दूरी तय करेगी।

अगर, बात करें पावर की तो इसमें 3000-वाट का मोटर लगा है जो इस 60Kmpl की टॉप स्पीड तक पहुंचता है। इसमें LFP बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में यह 110Km की दूरी तय कर सकती है। और 4 घंटे के फूल चार्ज हो जाएगा। इसमें ट्विन-बैरल एलईडी लाइट्स दिया गया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए कॉम्बी-ड्रम ब्रेक लगाया गया हे।

अगर, कीमत की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Vehicle) की कीमत ₹79,999 (एक्स शोरूम) है। और आप महज ₹1999 में बुकिंग कर सकते हैं। कस्टमाइजेबल राइड मोड्स और अत्याधुनिक तकनीक के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक यूनिक वैल्यू प्वाइंट को बनाए रखते हुए एक बेजोड़ सवारी अनुभव की गारंटी देता है।