Ford Capri EV : सिंगल चार्ज में 627Km की रेंज, कीमत और फीचर्स भी जान लीजिए..

Ford Capri EV : अब कार निर्माता कंपनी Ford ने अपनी Capri को एक नए अवतार में लॉन्च किया है। अब Ford Capri का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया गया है। 5 दरवाजों के साथ आने वाली इस कार को मैनचेस्टर यूनाइटेड और फ्रेंच इंटरनेशनल खिलाड़ी एरिक कैंटोना (Eric Cantona) ने दुनिया के सामने पेश किया है। इसे फिलहाल यूरोपियन मार्केट के लिए लॉन्च किया गया है। आइये जानते है इसके फीचर्स और कीमत…..

Ford Capri EV डिज़ाइन

साल 1986 में Ford ने Capri को मस्टैंग के रूप में यूरोप में पेश किया था। Ford Capri पहले स्टाइलिश 2-डोर कूप हुआ करती थी, जो फोर्ड यूरोप की सबसे मशहूर कार कॉर्टिना पर आधारित थी। वहीं, अब आने वाली फोर्ड कैप्री ईवी एक तीन-बॉक्स क्रॉसओवर सेडान है। इसमें शानदार डिज़ाइन वाले हेडलाइट्स, हाई राइडिंग स्टांस और फास्टबैक जैसा रूफ दिया गया है।

बैटरी और रेंज

Ford Capri EV में आपको 77 kWh की बैटरी मिलेगी जो सिंगल चार्ज में 627 किमी की रेंज देगी। ये केवल 6.4 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसके टॉप AWD वैरिएंट VW ID.5 GTX ट्रिम में 79 kWh की बैटरी पैक दिया गया है, जो 592 किलोमीटर की रेंज का रेंज देगी। टॉप वेरिएन्ट केवल 5.3 सेकंड में ही 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैसे है फीचर्स

Ford Capri EV में आपको 14.6 इंच की पोर्ट्रेट-स्टाइल इंफोटेनमेंट स्क्रीन फ्लोटिंग सेंटर कंसोल दिया है। इसमें पिछले मॉडल से मिलता जुलता स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसकी बॉडी में क्लैडिंग दी गई है जो ग्लोस ब्लैक रंग की है।

कितनी है कीमत

Ford Capri EV की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 51.55 लाख रुपये से शुरू होकर 55.95 लाख रुपये तक जाती है। इसे अभी यूरोप के बाजार में लॉन्च किया गया है और उम्मीद है जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जायेगा।