फैमिली के लिए बेस्ट है Force की ये लग्जरी गाड़ी- कीमत और माइलेज भी जानिए-

Force Urbania : अगर आप भी एक बड़ी फैमिली में रहते हैं और एक साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ऐसे में एक बड़ी गाड़ी बुकिंग करना परेशानी सा हो जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी सवारी गाड़ी लेकर आए हैं जिसमें आप 15 से 16 लोग आराम से बैठकर एक साथ जा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं Force Motors के द्वारा बनाई हुई Force Urbania की।

स्टाइलिश, सुरक्षित और आरामदायक सवारी

Force Urbania वैन ट्रेवलर को हाई टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है जो काफी शानदार प्रदर्शन करती है। कमर्शियल व्हीकल बनाने के लिए फेमस फोर्स मोटर द्वारा बनाया गया, ये मॉडल आपकी जरूरतों के हिसाब से शानदार डिज़ाइन, स्टाइल और आरामदायक यात्रा के अनुरूप है। भारतीय बाजार में Force Urbania की कीमत 28.99 लाख रुपये से 29.25 लाख रुपये तक है।

कितने है वेरिएन्ट

आपको बता दें, Force Urbania 3 व्हीलबेस वेरिएन्ट में आपको मिलती है और ये BS-6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करती है। इसका सबसे सस्ता वेरिएन्ट शॉर्ट व्हीलबेस है जो एक कमर्शियल व्हीकल है। इसमें 3350 मिमी का व्हीलबेस और 70 लीटर की ईंधन क्षमता है। अर्बनिया फोर्स में फेमस मर्सिडीज-व्युत्पन्न FM 2.6 CR ED टर्बोचार्ज्ड इंटरकोल्ड डीजल इंजन है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैसा है पावरट्रेन

Force Urbania का इंजन 115 HP की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क 1400 से 2200 RPM की विस्तृत रेंज में विकसित करता है, इस प्रकार उत्कृष्ट पुलिंग पावर और ड्राइवेबिलिटी सुनिश्चित करता है। इसमें केबल शिफ्ट के साथ 5 स्पीड मर्सिडीज-व्युत्पन्न G-32/5 सिंक्रोमेश गियरबॉक्स आसान और थकान-मुक्त गियर परिवर्तन को सक्षम बनाता है। Force Urbania को एक साथ कई सारे लोगों को आरामदायक यात्रा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।