बड़े फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये 10-सीटर MUV, देती हैं 17Km की धाकड़ माइलेज़, जानें- कीमत…

Force Citiline MUV : भारत में आज के समय में एक बड़ी फैमिली के लोगों को सफर करने के लिए बड़ी कार की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में कई कार निर्माता कंपनियां अपने कुछ मॉडल को हैवी एसयूवी यानी फैमिली पैक एसयूवी के साथ मार्केट में लॉन्च कर चुके हैं.

अगर आप भी अपने परिवार के लिए एक 10 सीटों वाली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए फोर्स ट्रैवलर (Force Traveller) की एक ऐसी कार लेकर आए हैं जिसे आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं और अपने परिवार को सुरक्षित सफर करा सकते हैं.

दरअसल, हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह फोर्स ट्रैवलर (Force Traveller) की फोर्स सिटीलाइन (Force Citiline MUV) के नाम से मार्केट में मौजूद है. इसके लॉन्च करने के पीछे कंपनी का मकसद केवल मार्केट में 10-सीटर एसयूवी को उतारा जाए ताकि व्यवसाय को और तेजी से बढ़ाया जा सके. तो आइए इस कार के बारे में आगे जानते हैं.

Force Citiline Engine

वहीं Force Citiline की इंडियन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया है और यही इंजन मर्सिडीज़-बेंज में भी दिया जाता है. इसके अलावा इस 5 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है और इंजन 91 बीएचपी का पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Force Citiline Features

अगर फोर्स सिटी लाइन के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी पावर स्टीयरिंग, आगे और पीछे बैठने वाली यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एयर कंडीशनिंग की सुविधा और इंडिपेंडेंस डबल विशबोन सस्पेंस के साथ-साथ फ्रंट स्प्रिंग और रियर पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग दिया गया है, इतना ही नहीं इसमें एबीएस और ईबीडी जैसे खास फीचर भी मिलते हैं.

Force Citiline Mileage

अगर Force Citiline में कंपनी ने 63.5L फ्यूल टैंक जोड़ा है और इसका वजन लगभग 3140KG का है, वहीं माइलेज की बात करें तो कंपनी इसको लेकर दावा कर रही है कि ये कार 17 km प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है.

13 लोगों के लिए बेस्ट

फोर्स ट्रैवलर की सिटी लाइन एसयूवी 13 लोगों को आसानी से किसी भी सफर में ले जा सकती है और इसमें कंपनी बैठने वाली यात्रियों के लिए खास तरीके से सीट की सुविधा दी है. इतना ही नहीं इसमें बेहतर तरीके से एयर कंडीशनिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

Force Citiline Price

वहीं, अगर Force Citiline की कीमत की बात करें तो इसे आप 15.93 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत के साथ खरीद सकते हैं. हालांकि, ये कार लंबे सफर के लिए एक बड़ी फैमली के लिए बेस्ट ऑप्शन है.