Air Taxi : भारत में जल्द शुरू होगी ‘हवा में उड़ने’ वाली टैक्सी, जानें- कितना होगा किराया…

Air Taxi : जब से भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एयरटैक्सी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेर की है तब से ही लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है और वह जानना चाह रहे हैं कि भारत में कब से ये सुविधा शुरू होगी? इसके साथ ही भारत में इसका किराया क्या होने वाला है? आज हम आपके इन सभी सवालों का जवाब देने जा रहे हैं।

दुबई में शुरू होगी पहली एयर टैक्सी सर्विस

जॉबी एविएशन स्टार्टअप दुनिया की पहली कंपनी है जो दुबई में अपनी एयरटैक्सी शुरू करने जा रही है। स्टार्टअप के द्वारा इस साल के शुरुआत में गल्फ एमीरेट्स के साथ साझेदारी में काम करने की घोषणा की गई थी और साल 2025 तक हवाई टैक्सी की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इसमें टोयोटा भी 394 मिलियन डॉलर का निवेश कर रही है।

इसी लिस्ट में भारत में इंटग्लोब एविएशन व आर्चर एविएशन मिलकर एयर टैक्सी सेवा शुरू कर रहे है जो साल 2026 तक चालू कर दी जाएगी। जो दिल्ली के कनॉट पैलेस से गुरुग्राम तक ये सर्विस शुरू हो सकती है। इसके बाद मुंबई और बेंगलुरु में भी ये एयर टैक्सी सर्विस शुरू हो सकती है।

150 किमी होगी रेंज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसका नाम मिडनाइट होगा और कनॉट पैलेस से गुरुग्राम तक की 27 किलोमीटर की यात्रा में 60 से 90 मिनट का समय लगता है जिसे इस एयर टैक्सी से केवल 7 मिनट तक का करना है। इसमें एक पायलट और चार यात्री बैठ सकते है। सिंगल चार्ज में ये करीब 150 किमी की रेंज देगी। आर्चर एविएशन के अनुसार कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक की सात मिनट की फ्लाइट का किराया करीब 2 से 3 हजार रुपए हो सकता है।