125km की रेंज वाला E-स्कूटर, महंगे पेट्रोल-डीजल की टेंशन होगी खत्म! पढ़ें पूरी डिटेल

Hop Electric Leo स्कूटर : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए कंपनियां आजकल ज्यादातर E-स्कूटर लॉन्च कर रही है । लोग भी आजकल ज्यादातर E स्कूटर लेना पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह एडवांस्ड फीचर्स और और लंबी रेंज के साथ आती है और Eco Friendly भी है। आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Hop Electric Leo के बारे में बताएंगे। जो एडवांस्ड फीचर के साथ मार्केट में ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। 

Hop Electric Leo स्कूटर के फीचर्स

Hop Electric Leo के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें शामिल है चार्जिंग पॉइंट , डीआरएल्स , रफ़्तार मापने का इंस्ट्रूमेंट। स्कूटर में आगे के और पीछे के ब्रेक भी दिए गए हैं जो कि इसकी सेफ्टी में चार चांद लगा देता है।

Hop Electric Leo स्कूटर का Charging Time और रेंज 

Hop Electric Leo का चार्जिंग टाइम 2 Hours 45 Minutes है और एक बार चार्ज होने पर यह 125 Km दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।

Hop Electric Leo स्कूटर की कीमत और मोटर पावर 

इस शानदार स्कूटर घर लाने पर आपको Rs 84,360 – 97,504 (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके मोटर की पावर  2.4 kW है।