180km की रेंज के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ ये नया Electric Scooter, कीमत महज इतनी है…

Komaki SE Electric Scooter : इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Komaki ने अपने Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपग्रेड करके मार्केट उतारा है. इस EV में आपको ज्यादा रेंज मिलेगी। नए अपडेटेड स्कूटर Sport Performance Upgrade वर्जन में मिलेगा।

इसमें LiFePO4 स्मार्ट बैटरी दी गई है जोकि ऐप-बेस्ड हैं। कंपनी के मुताबिक ये बैटरी आग प्रतिरोधी हैं जो स्कूटर को पहले की तुलना में ज्यादा सेफ बनाती है। सिर्फ 5 घन्टे में यह स्कूटर फुल चार्ज हो जाता है।

नए SE Electric Scooter में आपको 3000 W मोटर, 50 एएमपी कंट्रोलर, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा इसमें ऑन-बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, ऑन-द-मूव कॉलिंग ऑप्शन, रेडी-टू-राइड और टीएफटी स्क्रीन फीचर्स मिलता है। इसके अलावा इस स्कूटर में की-फोब कीलेस एंट्री और कंट्रोल के साथ-साथ एंटी-स्किड टेक्नोलॉजी शामिल है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,38,427 रुपये है।

SE Electric Scooterकी स्पीड लिमिट 55 से 60Km रखी गई है. यह नई कोमाकी SE शहर में आवाजाही और ग्रैंड टूरिंग दोनों के लिए सबसे अच्छी सवारी है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल Disc ब्रेक की सुविधा मिलती है।। इस स्कूटर का सीधा मुकाबला Ola S1 Pro, Ather, Simple Energy, TVS Qube और hero Vida से होगा।