TVS Raider : अगर आप नई Bike लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है इस खबर में हम आपको TVS की इस नई Bike के बारे में बताएंगे। TVS की इस बाइक में दमदार फीचर्स मिलते हैं और इसका इंजन भी काफी ज्यादा मजबूत है अगर आप इस बाइक को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत इंजन और माइलेज के बारे में।
TVS Raider के फीचर्स
TVS Raider में 5-इंच TFT डिस्प्ले, डिजिटल Instrument कंसोल, टीवीएस स्मार्ट एक्सकनेक्ट, Voice असिस्ट, ईटीएफआई Technology, इंटेलीगो, इंजन किल स्विच, Ambient सेंसर और Bluetooth Connectivity जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
TVS Raider की पावर और माइलेज
TVS Raider के इंजन की पावर 11.38 PS है और यह 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 71.94 Km/ Litre है।
TVS Raider की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 95,219 – 1.03 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 124.8 CC है।