Fastest Bike: सबसे तेज रफ्तार चलने वाली बाइक का नाम और कितनी है टॉप स्पीड?

Fastest Bike: भारत बाइक बाजार में एक से बढ़कर एक कंपनियां की पावरफुल, बेहतर माइलेज, दमदार इंजन और तेज रफ्तार वाली बाइक्स मौजूद है. लेकिन अगर आप इस बात की तलाश में है की सबसे तेज रफ्तार चलने वाली बाइक का नाम क्या है और उसकी स्पीड कितनी है? तो आज हम यहां जानेंगे कि उसका नाम क्या है और उसके बारे में?

सबसे तेज रफ्तार वाली बाइक

दरअसल, भारत में सबसे तेज रफ्तार पकड़ने वाली बाइक की लिस्ट में कावासाकी निंजा h2 कीमत लगभग (80 लाख रुपए एक्स शोरूम) और डुकाटी पैनिगेल V4 कीमत लगभग (85 लाख रुपए एक्स शोरूम) का नाम है, जिसमें कावासाकी निंजा H2 लगभग 400 किलोमीटर प्रति घंटा और डुकाटी पैनिगेल v4 312 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है।

Kawasaki Ninja H2 में क्या खास?

बता दें कि, यह एक सुपरचार्ज्ड सुपरबाइक है जो 998cc सुपरचार्ज्ड इनलाइन-4 इंजन के साथ आता हैं और इसकी टॉप स्पीड 330km/h की है। इस रेसिंग बाइक को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ मल्टीपल रीडिंग मोड्स दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now