सिर्फ ₹1093 रुपये खर्च कर घर ले जाएं ये Electric Cycle, सिंगल चार्ज में चलेगी 50km से ज्यादा

E-Motorad T-Rex Air 29 : भारतीय बाइक बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक बाइक्स, स्कूटरों के साथ इलेक्ट्रिक साइकिलों Electric Cycle की भी एंट्री हो रही है जो कम से कम कीमत में बेहतर माइलेज देती हैं और फीचर्स भी जबरदस्त होता है. अगर आप भी अपने बेटे या अपने लिए एक इलेक्ट्रिक साईकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो,

ईमोटोरोड की E-Motorad T-Rex Air 29 इलेक्ट्रिक साईकिल खरीद सकते हैं और कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साईकिल को 34,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया है और आप चाहें तो इसे केवल 1,093 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं. आगे इसके बारे में और डिटेल दी गई है…

देखें बैटरी व माइलेज

दरअसल, EMotorad T-Rex Air 29 इलेक्ट्रिक साईकिल को बेहतर रेंज के लिए मजबूत बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है. जिसकी टॉप स्पीड लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसे एक बार के फुल चार्ज में आसानी से 50 किलोमीटर दूर तक चलाया जा सकता है, जबकि इसने लगी बैटरी को चार्ज करने में 2/3 घंटे का समय लग जाता है.

मिलते हैं खास फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं इस इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स लिस्ट को देखें तो इसमें एलईडी हेडलाइट, M5 एलसीडी डिस्पले, डिजिटल कंसोल, पुश स्टार्ट बटन, पैंडल के साथ इलेक्ट्रिक बॉडी टाइप, के साथ दो कलर ऑप्शन रेड और कोरल क्रूज जैसे खास फीचर्स मिल जाते हैं.

क्या है ईएमआई प्लान?

रही बात कीमत और ईएमआई प्लान की तो इसे आप मार्केट से 34,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं साथ बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रहे डील का लाभ उठाते हुए महज 1,093 रुपए हर महीने की खर्च पर खरीद सकते हैं.